जयवर्धने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर

जयवर्धने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर

जयवर्धने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहरकोलंबो : श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने उंगली की चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की आगामी श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।

श्रीलंका क्रिकेट ने एक विज्ञप्ति में कहा,‘जयवर्धने के बायें हाथ की बीच वाली उंगली की हड्डी खिसक गई है। उन्हें एक घरेलू प्रथम श्रेणी मैच के दौरान चोट लगी। बाद में पता चला कि फ्रेक्चर हुआ है।’

इसमें कहा गया है कि उन्हें चोट से उबरने में चार से छह सप्ताह लगेंगे। उनकी चोट से श्रीलंकाई टीम को करारा झटका लगा है क्योंकि अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि कुमार संगकारा पूरी तरह से फिट हैं या नहीं।

संगकारा को सिडनी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में चोट लगी थी। उन्होंने मौजूदा घरेलू मैचों में भी हिस्सा नहीं लिया।

बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच आठ मार्च से शुरू होगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 19, 2013, 16:20

comments powered by Disqus