जर्मनी के फुटबॉल विश्व कप खिलाड़ी भी हैं सचिन के फैंन

जर्मनी के फुटबॉल विश्व कप खिलाड़ी भी हैं सचिन के फैंन

जर्मनी के फुटबॉल विश्व कप खिलाड़ी भी हैं सचिन के फैंनकराची : बायर्न म्यूनिख और लीवरपूल के लिए खेलने वाले जर्मनी के पूर्व मिडफील्डर दिएतर ‘दिदि’ हम्मान ने कहा है कि सचिन तेंदुलकर उनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं। फीफा विश्व कप 1982 और 2002 में जर्मनी का प्रतिनिधित्व करने वाले हम्मान ने ‘पाकपैशन.नेट’ से कहा, पाकिस्तान की क्रिकेट वेबसाइट मेरा इंटरव्यू ले रही है इसलिए मुझे नहीं पता कि मुझे यह कहना चाहिए या नहीं कि मेरा पसंदीदा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर है। वह सर्वकालिक महान खिलाड़ी है, एक बेहतरीन क्रिकेटर।

इंग्लिश प्रीमियर लीग टीम लीवरपूल की ओर से लगभग 200 मैच खेलने वाले हम्मान ने कहा, इसके अलावा मुझे हमेशा रिकी पोंटिंग को खेलते हुए देखने में मजा आया। मुझे आलराउंडरों को खेलते हुए देखना अच्छा लगता है क्योंकि उनके बल्ले और गेंद से प्रदर्शन करने के लिए काफी कौशल होता है और आमतौर पर वह शानदार क्रिकेटर होते हैं। जैसे जाक कैलिस। पाकिस्तानी खिलाड़ियों में मुझे शाहिद अफरीदी पसंद है। हम्मान ने बायर्न म्यूनिख की ओर से भी 100 से अधिक मैच खेले। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 31, 2013, 22:11

comments powered by Disqus