जर्मनी चैंपियन, भारत को तीसरा स्थान - Zee News हिंदी

जर्मनी चैंपियन, भारत को तीसरा स्थान

नई दिल्ली:  जर्मनी ने शनिवार को ध्यानचंद स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर लाल बहादुर शास्त्री अंडर-21 चार देशों की महिला हॉकी प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। भारत को इस टूर्नामेंट में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। भारत ने तीसरे स्थान के प्लेऑफ मुकाबले में आस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया।

 

जर्मनी की ओर से सोफिया मायेन ने 75वें मिनट में गोल्डन गोल किया क्योंकि निर्धारित समय तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर थीं। जर्मनी को न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग मैच में 2-6 से हार मिली थी।

 

प्लेऑफ मुकाबले में आस्ट्रेलिया के लिए पेरिस ब्रूक ने 32वें मिनट में मैच का पहला गोल किया। इसके बाद भारतीय कप्तान पूनम रानी ने 37वें मिनट में गोल करके स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया।

 

आस्ट्रेलिया ने 42वें मिनट में केट गिल्टमोर की मदद से एक और गोल किया और 2-1 से आगे हो गया लेकिन इसके बाद बार्ला ने 42वें और 65वें मिनट में लगातार दो गोल करके अपनी टीम की जीत पक्की कर दी।

(एजेंसी)

First Published: Sunday, November 13, 2011, 08:53

comments powered by Disqus