जला दिया सचिन-कांबली का 664 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड

जला दिया सचिन-कांबली का 664 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड

जला दिया सचिन-कांबली का 664 रन का वर्ल्ड रिकॉर्डमुंबई: मुंबई स्कूल स्पोर्ट्स एसोसिएशन (एमएसएसए) सदस्यों ने वह स्कोर शीट फाड़ डाली जिसमें सेंट जेवियर्स (फोर्ट) के खिलाफ शारदाश्रम विद्यामंदिर की ओर से खेलते हुए सचिन तेंदुलकर व विनोद कांबली की जोड़ी ने 664 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। यह मैच 24 फरवरी,1988 को खेला गया था। एमएसएसए के एक अधिकारी के अनुसार - यह स्कोरशीट खेलों के अन्य रिकॉर्ड के साथ रखी गई थी। हम और रिकॉर्ड स्टोर नहीं कर सकते थे सो उनके साथ वह स्कोरशीट भी जला दी गई। हम 25 साल पुरानी फाइल्स को स्टोर नहीं कर सकते। साथ ही यह स्कोरशीट किसी अन्य स्कोरशीट की तरह ही थी।

इससे पता चलता है कि एमएसएसए इतिहास के प्रति कितना संवेदनशील है। 664 रन का स्कोर वर्ल्ड रिकॉर्ड था। हालांकि बाद में यह रिकॉर्ड टूट गया था। इसे तोड़ा था मनोज कुमार और मोहम्मद शैबाज की जोड़ी ने। 2006-07 में सेंट पीटर्स हाई स्कूल की ओर से खेलते हुए इस जोड़ी ने 721 रन बनाए थे।

First Published: Thursday, February 28, 2013, 00:17

comments powered by Disqus