Last Updated: Tuesday, May 1, 2012, 11:40
चेन्नई : कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान की खराब फार्म से चिंतित नहीं हैं और उन्होंने कहा कि यह टीम के लिये अच्छा संकेत है कि इस बिग हिटर के अधिक योगदान के बिना भी टीम जीत दर्ज कर रही है।
केकेआर ने पठान को 21 लाख डालर में खरीदा था। वह अभी तक अपनी कीमत के अनुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने नौ मैच में 6 . 85 के बेहद खराब औसत से 48 रन बनाये हैं। लेकिन गंभीर ने आलोचकों के निशाने पर खड़े इस बल्लेबाज का पक्ष लिया और कहा कि पठान किसी भी समय फार्म में वापसी कर सकते हैं।
केकेआर के कप्तान ने कहा, हम उनकी (पठान) फार्म के बारे में नहीं सोच रहे हैं। वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है। यह केवल एक पारी की बात है। वह बड़े मैचों का खिलाड़ी है और वह किसी भी समय दमदार वापसी कर सकता है। गंभीर ने केकेआर की कल रात चेन्नई सुपरकिंग्स पर पांच विकेट की जीत के बाद कहा, यदि हम उसके अधिक योगदान के बिना भी जीत रहे हैं तो यह टीम के लिये अच्छा संकेत है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 1, 2012, 17:11