Last Updated: Monday, November 5, 2012, 21:09

नई दिल्ली : पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने आज कहा कि खराब दौर से जूझ रहे तेज गेंदबाज जहीर खान की फिटनेस के आकलन के लिये उनका कड़ा टेस्ट होना चाहिये।
गावस्कर ने कहा, मुझे लगता है कि अभी टेस्ट मैच शुरू होने में आठ नौ दिन का समय है लिहाजा जहीर के मैच से दो दिन पहले कड़े फिटनेस टेस्ट होने चाहिये। उन्होंने कहा, उसका 13 नवंबर को टेस्ट होना चाहिये जिसमें उससे पूरी रफ्तार से गेंदबाजी कराई जाये ताकि चयनकर्ताओं को पता चले कि वह सौ फीसदी फिट है या नहीं। यदि नहीं है तो किसी और को मौका दिया जाना चाहिये।
नयी चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिये जहीर को भारतीय टीम में मौका दिया है। जहीर और सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट श्रृंखला से पहले मुंबई के लिये रणजी क्रिकेट खेली। गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा कि वह 15 सदस्यीय टीम की बजाय 12 सदस्यीय टीम चुनना पसंद करते क्योंकि रणजी मैच चल रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 5, 2012, 21:09