जहीर खान के फिटनेस पर चिंता - Zee News हिंदी

जहीर खान के फिटनेस पर चिंता

मेलबर्न: अगले हफ्ते आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट से पहले भारतीय तेज गेंदबाजी की अगुवाई कर रहे जहीर खान की फिटनेस अब भी चिंता का कारण बनी हुई है। हालांकि कैनबरा में हुए अभ्यास मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए वह किसी भी तरह असहज दिखायी नहीं दिये थे ।

 

क्रिकेट आस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश के खिलाफ तीन दिवसीय अभयास मैच में उनकी 15 ओवर की गेंदबाजी आलोचकों को चुप कराने के लिये काफी रही है लेकिन वह टेस्ट मैच में 40 ओवर गेंदबाजी का भार उठा पायेंगे या नहीं, इसके सबूत नहीं मिले हैं ।

 

श्रृंखला के पहले और दूसरे टेस्ट में केवल 72 घंटे का अंतर है और इस 33 वर्षीय तेज गेंदबाज की मांग को देखते हुए उनके चोटिल जोड़ों पर गेंदबाजी का भार कई गुना बढ़ेगा ही ।

 

जहीर नेट में और क्रीज पर इतना खुलकर नहीं खेले हैं कि यह दिखायी दे सके कि वह तेजी से भाग सकते हैं, डाइव कर सकते हैं और चपलता से डीप से गेंद थ्रो कर सकते हैं । उनकी गेंदबाजी में भी पुराना पैनापन और लय नहीं दिखी है ।
जहीर मानते हैं कि फिटनेस सुधारने और लय जारी रखने के लिये काफी ओवर गेंदबाजी करना जरूरी है लेकिन टखने की चोट से उबरने के बाद वह उतनी गेंदबाजी नहीं कर पाये हैं ।

 

टीम में जहीर के साथी गेंदबाज उनके बारे में पूछने पर उनके पक्ष में बोलने लगते हैं जैसा आर अश्विन ने कैनबरा में किया था, जब उन्होंने कहा कि जहीर और इशांत धीरे धीरे टेस्ट सीरीज के लिये शीर्ष पर पहुंच रहे हैं । कई लोगों का मानना है कि भारत की श्रृंखला में जीत के लिये जहीर अनिवार्य हैं, भले ही वह पूरी तरह फिट नहीं हों । लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली इससे सहमत नहीं हैं जिनकी अगुवाई में जहीर ने 2000 चैम्पिंयस ट्राफी के दौरान भारतीय टीम में जगह बनायी थी ।

 

गांगुली ने भारत में कहा था, ‘हम आस्ट्रेलिया में भारतीय टीम में 50 प्रतिशत फिट जहीर खान को नहीं रख सकते । भारत की जीत के लिये जहीर को काफी मैच खेलने होंगे ओर उन्हें पूरी तरह फिट होना होगा । ’ जहीर ने हालांकि कहा है कि वह ठीक हैं और फिटनेस हासिल करने के कार्यक्रम से काफी आगे चल रहे हैं ।

 

उन्होंने कहा, ‘मैंने चार महीने का ब्रेक लिया था ताकि मैं श्रृंखला के लिये अच्छी तरह तैयार हो सकूं । हमने फिजियो के साथ मिलकर चोट से उबरने की रणनीति तैयार की जिससे मैं फिटनेस हासिल करने के कार्यक्रम से आठ दस दिन आगे ही चल रहा हूं । ’  (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 22, 2011, 12:14

comments powered by Disqus