जहीर खान से सीखा रिवर्स स्विंग : एंडरसन,james anderson

जहीर खान से सीखा रिवर्स स्विंग : एंडरसन

जहीर खान से सीखा रिवर्स स्विंग : एंडरसनकोलकाता : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आज खुलासा किया कि उन्होंने रिवर्स स्विंग की कला का अ5यास 2007 में भारतीय टीम के इंग्लैंड टूर पर जहीर खान को मिली अपार सफलता देखकर ही शुरू किया था।

एंडरसन ने आज विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर समेत तीन भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उन्होंने पत्रकारों से कहा, मुझे याद है, कुछ साल पहले 2007 के पिछले टूर पर जहीर ने काफी रिवर्स स्विंग की थी। इसके बाद ही मैंने इसका अभ्यास शुरू कर दिया था। गेंद एक ओर से चमकदार होती है, अगर बल्लेबाज जान जाता है कि यह कौन सी तरफ है तो इससे उसके लिये आसानी होती है। यह एक अच्छा कौशल साबित होता है।

रिवर्स स्विंग के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, हमें अंतिम दो मैचों में इसके होने का अंदेशा था। मैंने पिच देखी और कहा कि चलो खेलते हैं। तेज गेंदबाजों के लिये रिवर्स स्विंग अहम होती है क्योंकि यह आपको मैच में रखती है। मुझे पूरे दिन अच्छा लगा। मुझे लगता है कि मैंने नयी गेंद से अच्छी गेंदबाजी की। मैंने इसका पूरा लुत्फ उठाया।

एडंरसन विश्व क्रिकेट के उन गेंदबाजों में से एक हैं जिनकी सचिन तेंदुलकर के खिलाफ सफलता दर शानदार रही है, उन्होंने इस महान भारतीय बल्लेबाज को टेस्ट क्रिकेट में आठ बार आउट किया है। उन्होंने कहा, सचिन का विकेट हासिल करना हमेशा अच्छा होता है। जब मैं संन्यास लूंगा तो अन्य खिलाड़ियों को बताना अच्छा लगेगा कि सचिन का विकेट काफी बड़ा था। जब मैंने उसे आउट किया था तो ऐसा लग रहा था कि वह क्रीज पर जम चुका था। यह तेज गेंदबाज ईडन गार्डंस की पिच से खुश दिखा। उन्होंने कहा, पिच बहुत खुरदुरी है। रिवर्स स्विंग हासिल करना बहुत पेचीदा कला है। लेकिन हम गेंद को स्विंग कर पा रहे थे। मैच सुबह जल्दी शुरू होने से इस पर थोड़ी ओस भी है जिससे मदद मिलती है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 5, 2012, 19:47

comments powered by Disqus