Last Updated: Sunday, March 17, 2013, 12:12

नई दिल्ली : सीनियर खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने आज ट्वीटर पर अपने राज्य के साथी क्रिकेटर शिखर धवन को बधाई दी जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट में पदार्पण मैच में 168 गेंद में नाबाद 185 रन की पारी खेली।
सहवाग ने ट्वीट किया, ‘‘शिखी शानदार पारी। अब तक सर्वश्रेष्ठ आगाज। तुम पर गर्व है। कल इसे और बड़ा कर दोहरा शतक पूरा करो। ’’ गंभीर ने लिखा, ‘‘जाट जी (शिखर धवन) तुम पर गर्व है। शाबाश। पकड़े रहना, छोड़ना नहीं (दोहरा शतक पूरा करना)। उनका मनोबल गिरा हुआ है, उन्हें कुचल दो। इसे कल बड़ी पारी में तब्दील करना शिखर। ’’ दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन आईपीएल टीम डेक्कन चार्जर्स में धवन के साथ खेल चुके हैं और अब वह सनराइजर्स की ओर से खेलेंगे। स्टेन ने लिखा, ‘‘मैंने सुना कि शिखर ने कमाल कर दिया। उसके लिये बहुत खुश हूं। मेरे दोस्त ऐसा प्रदर्शन जारी रखो। ’’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 17, 2013, 12:12