जापान ओपन में भारत की ओर से सिंधु और कश्यप

जापान ओपन में भारत की ओर से सिंधु और कश्यप

नई दिल्ली : शुरूआती इंडियन बैडमिंटन लीग में हैदराबाद हाटशाट्स को खिताब दिलाने वाली साइना नेहवाल ने जापान ओपन सुपर सीरीज टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया है क्योंकि वह यूरोपीय सर्किट चुनौती से पहले आराम करना चाहती हैं।

साइना की अनुपस्थिति में उभरती हुई खिलाड़ी पीवी सिंधु एकमात्र महिला एकल खिलाड़ी के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी जबकि पी कश्यप पुरूष टीम की अगुवाई करेंगे। आठ सदस्यीय टीम को 17 से 22 सितंबर तक तोक्यो में चलने वाले टूर्नामेंट के लिये चुना गया है।

साइना ने कहा, ‘मैं जापान में नहीं खेलूंगी। मैं आईबीएल में खेलने के बाद थकी हुई हूं।’ जापान सुपर सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है : पुरूष : पी कश्यप, अजय जयराम, साई प्रणीथ, के श्रीकांत, सौरभ वर्मा, मनु अत्री, सुमीत रेड्डी महिला (पीवी सिंधु कोच) मधुमिता बिष्ट। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 5, 2013, 23:20

comments powered by Disqus