Last Updated: Friday, December 23, 2011, 04:19
मुंबई : मुंबई के कप्तान वसीम जाफर रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। अपना 100वां मैच खेल रहे जाफर ने पंजाब के खिलाफ इलीट ग्रुप 'ए' मैच में 82 रन की पारी खेलकर इस श्रेणी में 8271 रन बना लिए और इस दौरान अपने पूर्व साथी अमोल मजूमदार को पीछे छोड़कर रणजी के टॉपर बन गए।
मजूमदार को पीछे छोड़ने के लिए जाफर को केवल 50 रन चाहिए थे। मजूमदार (123 मैच, 8237 रन) ने दो साल पहले असम की तरफ से खेलते हुए अमरजीत केपी (108 मैच, 7553 रन) को पीछे छोड़ा। जाफर की इस पारी से मुंबई ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 308 रन बनाए हैं। उसे अब पंजाब पर 82 रन की बढ़त हासिल है जिसने अपनी पहली पारी में 226 रन बनाए थे। स्टंप उखड़ने के समय अंकित चव्हाण (17) और रमेश पोवार (30) क्रीज पर थे।
जाफर के अलावा ओपनर कौस्तुभ पवार ने 46 रन की धीमी पारी खेली, जबकि सूर्यकुमार यादव ने दस चौकों और एक छक्के की मदद से तूफानी 64 रन बनाए। पंजाब की तरफ से हरमीत सिंह ने दो विकेट लिए।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 23, 2011, 09:50