Last Updated: Friday, January 4, 2013, 16:24

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : सूत्रों के हवाले से यह कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के समधी जावेद मियांदाद ने भारत दौरा रद्द कर दिया है। वह भारत-पाकिस्तान के बीच 6 जनवरी को खेले जा रहे दिल्ली के फिरोजशाह कोटला वनडे मैच को देखने आनेवाले थे। उन्हें वीजा दिए जाने का बीजेपी और शिवसेना ने विरोध किया था।
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मुंबई बम विस्फोटों के भगोड़े आरोपी अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के समधी जावेद मियांदाद को भारत का वीजा दिए जाने पर सियासी गलियारे में विवाद छिड़ा हुआ है।
गौरतलब है कि मियांदाद के बेटे जुनैद की शादी दाऊद इब्राहिम की बेटी माहरुख से हुई है। दुनिया के मोस्ट वांटेड में शामिल अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की 1993 में मुंबई में हुए श्रंखलाबद्ध विस्फोटों में तलाश है।
मियांदाद के वीजा पर कांग्रेस और शिव सेना के कुछ नेताओं ने आपत्ति जताई है और उसे निरस्त करने की मांग की है। कांग्रेस के सांसद जगदंबिका पाल ने बुधवार को कहा था कि दाऊद के रिश्तेदार को वीजा देने से भारत में जनभावना आहत होगी। शिव सेना नेता संजय राउत ने भी सरकार की निंदा की है। भाजपा ने कहा है कि सरकार और सुरक्षा एजेंसियां यात्री को लेकर सतर्क रहे ताकि खेल भावना आहत नहीं होने पाए।
First Published: Friday, January 4, 2013, 16:18