Last Updated: Tuesday, July 23, 2013, 13:40

हरारे : सितारा खिलाड़ियों के बिना यहां पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार से शुरू हो रही पांच एक दिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला में जिम्बाब्वे को हलके में लेने की गलती कतई नहीं करेगी और उसका इरादा दो साल पहले मिली हार का बदला चुकता करने का भी होगा ।
पिछली बार भारत की एक और सिताराहीन टीम त्रिकोणीय श्रृंखला में जिम्बाब्वे से दोनों मैच हार गई थी । उस समय कप्तान सुरेश रैना थे और तीसरी टीम श्रीलंका की थी । इस बार विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम पिछली गलती से सबक लेकर खेलेगी । महेंद्र सिंह धोनी को आराम दिये जाने के कारण कोहली को टीम की कमान सौंपी गई है ।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जिम्बाब्वे बड़ा नाम भले ही न हो लेकिन उसके पास अच्छे खिलाड़ी हैं । भारतीय टीम में स्पिनर आर अश्विन, तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव नहीं हैं ।
जिम्बाब्वे के कोच एंडी वालेर ने कहा कि हमने काफी तैयारी की है और उम्मीद है कि एक मैच में तो उन्हें जरूर हरा सकेंगे । उन्होंने कहा कि आपको यथार्थवादी होना पड़ेगा लेकिन जब तब हम प्रतिस्पर्धी खेल सकते हैं, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे । हमारे खिलाड़ी इस श्रृंखला को लेकर काफी बेकरार हैं । यह उनके लिये अच्छा अनुभव होगा ।
भारतीय बल्लेबाजी कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन पर निर्भर होगी । रोहित ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका बखूबी निभाई है और यहां अच्छी पारियां खेलकर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगे । शिखर और रोहित ने 57.72 की औसत से साझेदारी की और तीन बार शतकीय साझेदारी कर चुके हैं ।
मध्यक्रम में चेतेश्वर पुजारा स्थिरता देंगे जबकि सुरेश रैना की भूमिका भी अहम होगी । रैना पिछले दौरे पर अपनी कप्तानी में मिली हार की कडवी यादों को मिटाना चाहेंगे ।
भारतीय गेंदबाजी का जिम्मा शमी अहमद और मोहित शर्मा पर होगा जो अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे । विनय कुमार और जयदेव उनादकट भी टीम में हैं । स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी परवेज रसूल और अमित मिश्रा संभालेंगे । विकेटकीपर की भूमिका दिनेश कार्तिक निभायेंगे ।
वहीं ब्रेंडन टेलर की अगुवाई वाली जिम्बाब्वे टीम में कोई बड़ा सितारा नहीं है । बल्लेबाजी में टेलर पर जिम्मेदारी होगी जिसने भारत के खिलाफ चार मैचों में 46 की औसत से 184 रन बनाये हैं । टीम में पांच तेज गेंदबाज काइल जार्विस, टेंडेइ चतारा, ब्रायन विटोरी, एल्टन चिगुंबुरा और माइकल चिनोया हैं । भारत और जिम्बाब्वे के बीच अब तक खेले गए 51 वनडे मैचों में से सिर्फ 10 जिम्बाब्वे ने जीते हैं । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 23, 2013, 13:40