जिम्नास्टिक के लिए 7 सदस्यीय समिति गठित

जिम्नास्टिक के लिए 7 सदस्यीय समिति गठित

जिम्नास्टिक के लिए 7 सदस्यीय समिति गठितनयी दिल्ली : भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने जिम्नास्टिक का मान्यता प्राप्त महासंघ नहीं होने के कारण देश के जिम्नास्टों को तैयारियों की सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं मुहैया कराने के लिये उच्चस्तरीय समिति गठित की है। जिम्नास्टिक के दो गैर मान्यता प्राप्त महासंघ है और उनके लचर रवैये के कारण जिम्नास्टों को काफी नुकसान हुआ। उन्हें दो राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेना पड़ा और वह पिछले साल चार विश्व कप में भाग नहीं ले पाये। साई ने अब हस्तक्षेप करके अपने महानिदेशक जिजी थामसन की अध्यक्षता में समिति गठित की है ताकि जिम्नास्ट स्काटलैंड के ग्लास्गो में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों और दक्षिण कोरिया के इंचियोन में होने वाले एशियाई खेलों की अच्छी तैयारी कर सक

समिति के सदस्यों में थामसन के अलावा राम निवास (सरकारी पर्यवेक्षक), जी एस बावा (पूर्व मुख्य कोच एनआईएस पटियाला), डा. डी के राठौड़ (राष्ट्रीय कोच और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता), डा. कल्पना देबनाथ (अर्जुन पुरस्कार विजेता), रूपाली सिंह (अर्जुन पुरस्कार विजेता), राधिका श्रीमाल और राक डायस (साई) शामिल हैं।

First Published: Wednesday, May 15, 2013, 16:48

comments powered by Disqus