Last Updated: Tuesday, July 23, 2013, 20:55

हरारे : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि उनकी टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ कल से शुरू होने वाली पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में सहज होकर खेलेगी और खेल का पूरा मजा लेगी। भारत पिछले दो महीने से लगातार क्रिकेट खेल रहा है। इस बीच में उसने इंग्लैंड में चैंपियन्स ट्रॉफी और वेस्टइंडीज में त्रिकोणीय श्रृंखला जीती। जिम्बाब्वे दौरे में टीम पर किसी तरह का दबाव नहीं है और पहले अभअयास सत्र में भी इसका प्रभाव दिखा। खिलाड़ियों ने फुटबाल खेली और अधिकतर समय वे हंसी मजाक करते रहे।
कोहली ने कहा कि उनकी युवा टीम कड़ी क्रिकेट खेलेगी लेकिन इसके साथ ही खेल का पूरा मजा भी लेगी। उन्होंने हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर कल होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, हम जिम्बाब्वे आकर खुश हैं और यहां अच्छा समय बिताना चाहते हैं। मैं समझता हूं कि मैच प्रतिस्पर्धी होगा। हमारी टीम युवा है लेकिन हम यहां खेल का मजा लेने के लिये आये हैं। डंकन फ्लैचर पहली बार भारत के कोच बनकर अपने देश के दौरे पर गये हैं। उन्होंने भी स्वीकार किया कि पिछले दो महीनों की कड़ी प्रतियोगिताओं की तुलना में इस दौरे को लेकर ज्यादा दबाव नहीं है। जिम्बाब्वे में जन्में और अपने देश के लिये छह वनडे खेलने वाले फ्लैचर ने कहा, पिछले दो महीने काफी व्यस्त थे और हमने काफी तनावभरे क्षण भी गुजारे। हम अब कम दबाव वाले दौरे पर ध्यान दे रहे हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि प्रशंसक इसका मजा लेंगे।
जिम्बाब्वे के नये कोच एंडी वालेर ने कहा कि उनकी टीम वनडे में चोटी की टीम को हराने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ेगी। जिम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज वालेर ने कहा, हमारे खिलाड़ी इस श्रृंखला को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह उनके लिये अच्छा अनुभव होगा। उम्मीद है कि पिछले महीने हमने जो कड़ी मेहनत की है उसका यहां हमें फल मिलेगा। उन्होंने हालांकि अपने खिलाड़ियों को आगाह किया कि वे भारतीय टीम को कमजोर नहीं आंके। वालेर ने कहा, भारत में कई क्रिकेट खिलाड़ी हैं जो खिलाड़ी यहां आये हैं वे बेहतरीन हैं। ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि बहुत बड़ा अंतर है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 23, 2013, 20:55