जिम्बाब्वे से सीखें हमारे तेज गेंदबाज : कोहली

जिम्बाब्वे से सीखें हमारे तेज गेंदबाज : कोहली

जिम्बाब्वे से सीखें हमारे तेज गेंदबाज : कोहलीहरारे : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त लेने को महत्वपूर्ण करार दिया लेकिन वह अपने तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश नहीं दिखे और उन्होंने उन्हें जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाजों से सबक लेने की सलाह दी।

कोहली ने तीसरे एकदिवसीय मैच में भारत की 7 विकेट से जीत के बाद कहा, ‘श्रृंखला जीतना महत्वपूर्ण था। हमें शुरू में सफलता मिली जिसके कारण वह बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाये और हमारे लिए बड़ा लक्ष्य नहीं था।’ उन्होंने कहा, ‘उनके गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। वे जानते हैं कि इन विकेटों पर कैसी गेंदबाजी करनी है। वे दो नयी गेंदों का अच्छा उपयोग कर रहे हैं। हमारे तेज गेंदबाज उनसे सीख ले सकते हैं।’ भारतीय कप्तान ने हालांकि कहा कि जिम्बाब्वे की टीम कुछ अनुभवहीन है लेकिन उसके गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

कोहली ने कहा, ‘हम किसी तरह के लक्ष्य तय नहीं कर रहे हैं। हमने नहीं सोचा था कि हम आज श्रृंखला जीत लेंगे। जिम्बाब्वे अब भी कुछ अनुभवहीन है। हमारी टीम में भी कुछ खिलाड़ी ही अनुभवी है जिनमें मैं भी हूं और इसलिए मैं जिम्मेदारी लेने की कोशिश कर रहा हूं।’

जिम्बाब्वे के कप्तान ब्रेंडन टेलर हार से निराश दिखे क्योंकि उन्होंने इस श्रृंखला के लिये काफी मेहनत की थी। उन्होंने कहा, ‘अब भी दो मैच बचे हुए हैं। हमने आसानी से विकेट गंवाये और खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मजबूत बनना होगा। माइकल चिनोया काफी लंबे समय से टीम में जगह बनाने की दौड़ में शामिल था।’ लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 47 रन देकर चार विकेट लिये और उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया।

उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा अपने गेंदबाजी कोचों से बात करता हूं और वे मुझसे विकेट लेने पर ध्यान देने और रनों को लेकर चिंता नहीं करने की बात करते हैं। जब भी आप विकेट लेते हो तो दबाव बनता है।’ मिश्रा ने कहा, ‘मैंने गुगली पर काफी कड़ी मेहनत की। भारतीय गेंदबाजी कोच जो डावेस के साथ मैंने इस पर काफी चर्चा की। टीम में काफी उदीयमान खिलाड़ी हैं और यहां स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 28, 2013, 23:13

comments powered by Disqus