Last Updated: Tuesday, October 23, 2012, 09:14

डरबन : मुंबई इंडियंस के कप्तान हरभजन सिंह ने चैम्पियंस लीग ट्वेंटी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के बी ग्रुप के अंतिम लीग मैच में सिडनी सिक्सर्स के हाथों मिली हार के बाद कहा कि 137 रन का लक्ष्य 18 ओवर में ही हासिल किया जा सकता था।
मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने सिडनी सिक्सर्स को सात विकेट पर 136 रन का स्कोर ही खड़ा करने दिया था लेकिन उसके बल्लेबाज 20 ओवर में आठ विकेट पर 124 रन ही बना सके, जिससे उन्हें 12 रन की हार का मुंह देखना पड़ा।
मैच के बाद हरभजन ने कहा कि यह मैच हमें पिछले कुछ मुकाबलों से कहीं ज्यादा दुख देगा। 137 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था, इसे 20 ओवर में ही नहीं बल्कि 18 ओवर में बना सकते थे। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमने शुरू में काफी धीमी बल्लेबाजी की। हमने मौकों का फायदा नहीं उठाया। हम जिम्मेदारी से नहीं खेले इसलिये हम टूर्नामेंट से बाहर हैं।
हरभजन ने कहा कि सभी मैचों में हम पहले छह ओवर में अच्छी शुरुआत नहीं कर सके। इस तरह के मैचों में आपको पहले छह ओवर में रन बनाकर प्रतिद्वंद्वी टीम से मैच छीनना होता है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, यही चिंता का विषय है। आईपीएल में भी यही हुआ था। हमें इसी में सुधार करना होगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 23, 2012, 09:14