जीत का सिलसिला कायम रखने उतरेगी टीम इंडिया

जीत का सिलसिला कायम रखने उतरेगी टीम इंडिया

जीत का सिलसिला कायम रखने उतरेगी टीम इंडिया
पाल्लेकेले : श्रृंखला जीतने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में जीत की यह लय बरकरार रखने उतरेगी। पांच मैचों की इस श्रृंखला में भारत का शुरू से दबदबा रहा । उसे एकमात्र दूसरे वनडे में नौ विकेट से पराजय झेलनी पड़ी थी।

चौथा वनडे छह विकेट से जीतने के बाद भारत ने 3-1 से बढत बना ली। महेंद्र सिंह धोनी की टीम अब श्रृंखला जीत के साथ खत्म करना चाहेगी।

दूसरी ओर श्रीलंका ने सिर्फ एक मैच में अच्छा प्रदर्शन किया । वे हार का अंतर कम करने के लिये बेताब होंगे। महेला जयवर्धने ने स्वीकार किया कि विश्व चैम्पियन भारतीय टीम के खिलाफ वे टिक नहीं सके। उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने को दोष दिया। दूसरा मैच जीतकर श्रीलंका ने 1-1 से बराबरी कर ली लेकिन धोनी की टीम ने तीसरा और चौथा वनडे जीतकर श्रृंखला अपनी झोली में डाली।

श्रीलंका के खिलाफ अपनी घरेलू श्रृंखला में ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। कुमार संगकारा ने हंबनटोटा में पहले मैच में 133 रन बनाये लेकिन उसके बाद कोई नहीं चल सका। तिलकरत्ने दिलशान चार मैचों में सिर्फ एक बार 50 रन बना सके । उपुल थरंगा ने दो अर्धशतक जमाए। जयवर्धने खुद लगातार अच्छा नहीं खेल सके। निचले क्रम में उतरने का उनका फैसला गलत साबित हुआ । उन्हें अपने मूल बल्लेबाजी क्रम पर ही उतरना चाहिए। एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल ने मध्यक्रम में यदाकदा ही अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि तिसारा परेरा भी वह फार्म नहीं दिखा सके जो पाकिस्तान के खिलाफ था। श्रीलंकाई खेमा फिटनेस समस्याओं से भी जूझ रहा है। फार्म में चल रहे संगकारा उंगली में फ्रेक्चर के कारण आगे नहीं खेल पाएंगे।

टीमें इस प्रकार हैं। भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली, गौतम गंभीर, सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, आर अश्विन, प्रज्ञान ओझा, जहीर खान, उमेश यादव, अशोक डिंडा, इरफान पठान, अजिंक्य रहाणे, मनोज तिवारी, राहुल शर्मा।

श्रीलंका : महेला जयवर्धने (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, तिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगकारा, उपुल थरंगा, दिनेश चांदीमल, नुवान कुलशेखरा, तिसारा परेरा, लाहिरू तिरिमन्ने, लसिथ मलिंगा, चामरा कापूगेदारा, रंगाना हेराथ, सचित्र सेनानायके, जीवन मेंडिस, इसुरू उदाना। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 3, 2012, 14:19

comments powered by Disqus