Last Updated: Friday, December 21, 2012, 11:25

मुंबई : टेस्ट क्रिकेट में हार के बाद टी-20 श्रृंखला के पहले मैच में मिली जीत के शिल्पकार युवराज सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी टीम इस लय को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ आगामी श्रृंखला में भी जारी रखेगी।
इंग्लैंड के खिलाफ कल रात पुणे में पांच विकेट से मिली जीत के बाद युवराज ने कहा, ‘टी-20 और वनडे क्रिकेट में हमने उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। उम्मीद है कि यह लय कायम रहेगी क्योंकि आगे पाकिस्तान के खिलाफ अहम श्रृंखला खेलनी है।’ युवराज ने हरफनमौला की भूमिका बखूबी निभाते हुए 19 रन देकर तीन विकेट लिये। इसके बाद 21 गेंद में तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से 38 रन भी बनाए।
भारत और पाकिस्तान के बीच दो टी-20 मैच 25 और 28 दिसंबर को क्रमश: बेंगलुरु और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। इसके बाद 30 दिसंबर से छह जनवरी तक तीन वनडे मैचों की श्रृंखला होगी। इसके बाद भारत 11 से 27 जनवरी तक इंग्लैंड से बेस्ट आफ फाइव वनडे श्रृंखला खेलेगा। युवराज ने कहा, ‘इंग्लैंड से पिछले साल श्रृंखला हारना और फिर यहां 2-1 से हारना निराशाजनक था।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, December 21, 2012, 11:25