जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी द्रविड़ की सेना

जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी द्रविड़ की सेना

जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी द्रविड़ की सेना जयपुर : आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस को हराने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत राजस्थान रायल्स बुधवार को चैम्पियंस लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए के लीग मैच में हाइवेल्ड लायंस से भिड़ेगी तो उसका इरादा जीत की लय कायम रखने का होगा । सवाई मानसिंह स्टेडियम को अभेद किला बनाने वाले रायल्स आईपीएल छह से लेकर अब तक लगातार नौ मैच यहां जीत चुके हैं ।

कप्तान राहुल द्रविड़ ने हाल ही में कहा था कि यहां का विकेट हमें रास आता है क्योंकि हमारे पास स्ट्रोक्स खेलने वाले बल्लेबाज हैं । गेंदबाजों को भी पता है कि कहां गेंद डालनी है । स्पाट फिक्सिंग विवाद को भुलाकर उतरी मेजबान टीम का पलड़ा कल दक्षिण अफ्रीकी टीम पर भारी होगा । पर्थ स्क्रोचर्स के खिलाफ अहमदाबाद में लायंस का पहला र्मैच बारिश में धुल गया था ।

लायंस के कप्तान अल्विरो पीटरसन ने टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था कि झमाझम बारिश के कारण मैच रद्द हो गया । मेहमान टीम ने यहां एक सप्ताह काफी अभ्यास किया है ।

मुंबई के खिलाफ राहुल द्रविड़ की टीम ने कोई गलती नहीं की और वे इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे । संजू सैमसन समेत सभी बल्लेबाजों ने अच्छा योगदान दिया । शेन वाटसन और स्टुअर्ट बिन्नी ने भी अपना फार्म बरकरार रखा ।

ब्राड हाज, अशोक मेनारिया और केविन कूपर ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई । राजस्थान कल युवा हरमीत सिंह या अनुभवी प्रवीण ताम्बे को उतार सकता है । दूसरी ओर लायंस ने रैम स्लैम टी-20 चैलेंज जीतकर चैम्पियंस लीग के लिये क्वालीफाई किया । उसके आक्रमण की जिम्मेदारी गेंदबाजों पर होगी । उसके पास सोहेल तनवीर और लोंवाबो सोटसोबे के रूप में अच्छे गेंदबाज हैं । बल्लेबाजी में जिम्मा किंटोन डि काक और नील मैकेंजी पर होगा । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 24, 2013, 12:17

comments powered by Disqus