Last Updated: Thursday, February 16, 2012, 08:33
सिडनी: कुछ मैचों में चमकदार प्रदर्शन करने के बावजूद जीत से महरूम रहा श्रीलंका त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में शुक्रवार को सिडनी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में पहली जीत दर्ज करने की कोशिश करेगा। आस्ट्रेलिया इस मैच में नियमित कप्तान माइकल क्लार्क के बिना उतरेगा। श्रीलंका अभी अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर है।
वह पिछले मैच में भारत के खिलाफ जीत के करीब पहुंच गया था लेकिन आखिर में यह मैच टाई छूट गया था जिससे श्रीलंकाई टीम ने टूर्नामेंट में अपना खाता भी खोला था। अपने बोर्ड से पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिलने के बावजूद श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने गजब का जज्बा दिखाया और उसके सभी मैच काफी करीबी छूटे। उन्हें हालांकि आस्ट्रेलिया पर जीत के लिये काफी कड़ी मेहनत करनी होगी जिसकी अगुवाई फिर से रिकी पोंटिंग जैसे शातिर कप्तान के हाथ में है। क्लार्क मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे।
एडिलेड में भारत के खिलाफ पीटर फोरेस्ट और डेविड हसी ने पारी संवारी लेकिन उनके आउट होते ही टीम बिखर गयी थी। विकेटकीपर मैथ्यू वेड को निचले क्रम में उतारा गया था लेकिन यह फैसला भी सही साबित नहीं हुआ था। देखना है कि क्या आस्ट्रेलिया फिर से अपनी रणनीति में बदलाव करेगा या पिछले मैच की रणनीति पर ही कायम रहेगा। अनुभवी तेज गेंदबाज ब्रेट ली एड़ी की चोट से जल्दी उबर जाने के बाद शुक्रवार को वापसी कर सकते हैं।
श्रीलंका की भी अपनी कुछ समस्याएं हैं जिन्हें उसे सुलझाना है। आक्रामक तिलकरत्ने दिलशान का बल्ला चुप्पी साधे हुए है जबकि कुमार संगकारा भी अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल पाये हैं। दिनेश चंदीमल और महेला जयवर्धने ने हालांकि भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन लंबी साझेदारियों नहीं निभा पाने के कारण गेंदबाजों के लिये छोटे लक्ष्य का बचाव करना मुश्किल हो जाता है।
गेंदबाजों ने अभी तक अच्छी भूमिका निभायी है। लसिथ मालिंगा और नुवान कुलशेखरा ने प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाजों पर प्रभाव छोड़ा और यदि श्रीलंकाई बल्लेबाज उनका पूरा साथ देते हैं तो फिर टीम सकारात्मक परिणाम हासिल कर सकती है।
श्रीलंका- महेला जयवर्धने (कप्तान ), एंजेलो मैथ्यूज, तिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगकारा, उपुल तरंगा, दिनेश चंदीमल, सचित्रा सेनानायके, नुवान कुलशेखरा, लसिथ मालिंगा, तिसारा परेरा, धम्मिका प्रसाद और लाहिरू तिरुमाने में से।
आस्ट्रेलिया- रिकी पोंटिंग ( कप्तान ), डेन क्रिस्टियन, जेवियर डोहर्टी, पीटर फोरेस्ट, माइकल हसी, डेविड हसी, मिशेल मार्श, क्लाइंट मैकाय, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड और डेविड वार्नर में से। मैच भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 16, 2012, 14:03