Last Updated: Friday, March 23, 2012, 11:16
इस्लामाबाद/ ढाका: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के एशिया कप जीतने के बाद देश में गुरुवार की रात जश्न का माहौल रहा। प्रशंसकों ने घरों से बाहर निकलकर अपनी खुशी का इजहार किया। शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में दो रन से मात दी। इस प्रकार पाकिस्तानी टीम ने दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा किया।
मैच के अंतिम गेंद फेंकने के साथ ही हजारों की संख्या में पाकिस्तानी प्रशंसक सड़कों पर इकट्ठा होकर खुशी से झूमने लगे। युवा प्रशंसकों ने मध्य रात्रि तक राजधानी इस्लामाबाद की सड़कों पर मोटरसाइकिलें और कारें खूब दौड़ाई। इससे पहले, पाकिस्तान 12 वर्ष पहले एशिया का सरताज बना था।
वहीं खिताबी मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश को पाकिस्तान के खिलाफ दो रन से मिली हार के बाद गुरुवार को पंचगर में एक क्रिकेट प्रशंसक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान ने एक रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को दो रन से पराजित कर इस टूर्नामेंट पर दूसरी बार कब्जा किया। इस मुकाबले में रोमांच अंत तक बरकरार रहा। मैच का फैसला अंतिम गेंद पर हुआ।
बांग्लादेशी टीम जैसे ही मैच हारी उसके कुछ ही समय बाद अजीजुल को दिल का दौरा पड़ा। अजीजुल का अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत हो गई।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 23, 2012, 16:47