जीत के बाद रात भर जश्न में डूबी रही टीम इंडिया

जीत के बाद रात भर जश्न में डूबी रही टीम इंडिया

जीत के बाद रात भर जश्न में डूबी रही टीम इंडियाबर्मिंघम : टीम इंडिया ने आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी जीतने के बाद खुल कर जश्न मनाया और युवा ब्रिगेड ने रविवार से लेकर सोमवार तड़के तक पार्टी करके जश्न मनाया।

इस पार्टी में खूब शैंपेन की बोतलें खुली और खिलाड़ियों ने हिंदी तथा पंजाबी पाप गानों पर डांस किया।

फाइनल जीतने के बाद कई प्रशंसक अपने स्टार खिलाड़ियों की झलक पाने के लिये बस के पीछे भी हो लिए थे लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पहले ही रोक दिया।

सूत्रों ने कहा कि आयोजक ब्रिटिश तमिलों के पिछले हफ्ते भारत बनाम श्रीलंका के मैच के दौरान प्रदर्शन करने से काफी चिंतित थे।

भारतीय टीम प्रबंधन ने अपने खिलाड़ियों पर लगी समय की पांबदी हटाते हुए खिलाड़ियों को पूरी छूट दे दी। विराट कोहली ने जश्न की शुरुआत की और बाकी युवा ब्रिगेड भी उनके साथ जश्न में शामिल हो गयी। यह पार्टी सोमवार को तड़के तक चली।

टीम मैनेजर रंजीब बिस्वाल ने कहा, ‘हमने खिलाड़ियों को जश्न मनाने का पूरा मौका दिया। हमने आमतौर पर अपने खिलड़ियों को लोगों से दूर ही रखा और सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान दिया, लेकिन रविवार की रात खिलाड़ियों की थी। उन्होंने शानदार फाइनल जीता था और वे इस जश्न के हकदार थे।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, June 24, 2013, 20:51

comments powered by Disqus