Last Updated: Saturday, January 26, 2013, 12:10

धर्मशाला : श्रृंखला पहले ही अपने नाम कर चुका भारत रविवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले महज औपचारिकता के पांचवें और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच में जीत के साथ श्रृंखला का अंत करना चाहेगा।
श्रृंखला में 4-1 की जीत के साथ भले ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में हार के घाव नहीं भरेंगे लेकिन निश्चित तौर पर माइकल क्लार्क की आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले महेंद्र सिंह धोनी की टीम इंडिया का मनोबल बढ़ेगा। कप्तान धोनी भी काफी अच्छा महसूस कर रहे होंगे क्योंकि उन्होंने श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया है और अधिक जिम्मेदारी भरा खेल दिखाया है।
धोनी निश्चित तौर पर चाहेंगे कि भारत जब देश के 43वें अंतरराष्ट्रीय आयोजन स्थल पर उतरे तो भारतीय टीम पिछले तीन मैचों की फार्म को बरकरार रखे जहां उसने विरोधी टीम को आसानी से हराया। भारत पहले ही श्रृंखला में 3-1 की निर्णायक बढ़त ले चुका है जिससे रविवार को होने वाला मैच महज औपचारिकता का है लेकिन टीम प्रबंधन और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को कुछ विभागों पर ध्यान देना होगा।
चेतेश्वर पुजारा को एकदिवसीय पदार्पण का इंतजार है और सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज को अंतत: यह मौका मिल सकता क्योंकि उन्हें आज से मुंबई के खिलाफ शुरू हो रहे रणजी ट्राफी फाइनल के लिए भी रिलीज नहीं किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 26, 2013, 12:10