जीत के साथ श्रृंखला पूरी करेगा भारत : कोहली

जीत के साथ श्रृंखला पूरी करेगा भारत : कोहली

जीत के साथ श्रृंखला पूरी करेगा भारत : कोहलीकोलंबो : भारत ने श्रीलंका के खिलाफ लगातार दो मैचों में जीत हासिल करके वनडे श्रृंखला भले ही जीत ली हो लेकिन फार्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम पांचवें और अंतिम वनडे में जीत की हैट्रिक पूरी करने पर ध्यान देगी।

कोहली ने कल श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के चौथे मैच में अपने वनडे कैरियर का 13वां शतक लगाया और भारत ने 251 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया और इसके साथ भारत ने 2 . 1 से अजेय बढत हासिल कर ली। कोहली ने कहा, ‘अगर हम लगातार तीसरा मैच जीत सकें तो यह हमारे लिए शानदार रहेगा।’ कोहली ने अपने शानदार फार्म के बारे में कहा, ‘जब आप रैंकिंग में ऊपर जाते हैं तो आप पर दबाव आ जाता है। मुझे लगता है कि जब आप अपनी टीम और अपने देश के लिए रन बनाने लगते हैं तो आपको खेल को एक स्तर के ऊपर ले जाना होता है।’

कोहली ने कहा, ‘शतक बनाकर 105 या 106 रन पर आउट होने से आपकी टीम को कोई मदद नहीं मिलेगी।’ श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने ने स्वीकार किया उनकी टीम ने अपेक्षा के अनुरुप प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली, हमने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया। हमारी बल्लेबाजी बहुत अच्छी नहीं रही, गेंदबाजी में भी बहुत धार नहीं थी, क्षेत्ररक्षण साधारण रही।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 1, 2012, 13:36

comments powered by Disqus