जीत से 7 विकेट दूर टीम इंडिया - Zee News हिंदी

जीत से 7 विकेट दूर टीम इंडिया

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

कोलकाता : वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन बुधवार को भारत विशाल जीत से सात विकेट दूर है। भारत के पहली पारी के सात विकेट पर 631 रन के जवाब में वेस्टइंडीज पहली पारी में 153 रन पर सिमट गया । फालोआन खेलते हुए इंडीज तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट 195 रन पर गंवा दिए।

 

लंच के बाद फालोआन के खेलते हुए वेस्टइंडीज की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने 23 रन के स्कोर पर ही क्रेग ब्रेथवेट (09) का विकेट गंवा दिया जो यादव का शिकार बने। बराथ और एडवर्डस ने इसके बाद भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ सकारात्मक बल्लेबाजी की। चोट के कारण वेस्टइंडीज के बांग्लादेश दौरे के अधिकांश हिस्से और मौजूदा श्रृंखला के पहले टेस्ट से बाहर रहे बराथ ने भारत के खिलाफ दूसरा और कैरियर का तीसरा अर्धशतक भी पूरा किया। एडवर्डस ने ओझा की लगातार गेंदों पर चौका और लांग आन के उपर से छक्का भी जड़ा।

 

चाय के बाद वेस्टइंडीज ने चौथी गेंद पर ही बराथ का विकेट गंवा दिया जो इशांत की आफ साइड से बाहर की गेंद से छेड़छाड़ की कोशिश में पहली स्लिप में वीवीएस लक्ष्मण को कैच दे बैठे। उन्होंने 105 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके जड़े। एडवर्डस ने इसके बाद ब्रावो के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े। ब्रावो ने ओझा और अश्विन पर लांग आन के उपर से छक्के जड़कर अपने तेवर दिखाये जबकि एडवर्डस ने इशांत पर चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया।

 

एडवर्डस हालांकि इसके बाद अधिक देर नहीं टिक सके और इशांत की सीधी गेंद को चूककर पगबाधा आउट हो गये। उन्होंने 128 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का मारा। चंद्रपाल ने इसके बाद ब्रावो के साथ टीम को और झटके नहीं लगने दिये। चंद्रपाल ने इशांत पर लगातार दो चौकों के साथ सकारात्मक शुरूआत की जबकि ब्रावो ने वीरेंद्र सहवाग पर अपना तीसरा छक्का जड़ा। चंद्रपाल ने इस बीच सहवाग की गेंद पर एक रन के साथ भारत के खिलाफ 2000 टेस्ट रन पूरे किए। वह भारत के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे बल्लेबाज हैं।

 

सुबह के सत्र में भारत ने ओझा और यादव की दमदार गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज को पहली पारी में 153 रन पर ढेर कर दिया। टीम आज दो विकेट पर 34 रन से आगे खेलने उतरी और उसने सुबह के सत्र में 36 ओवर में 119 रन जोड़कर अपने बाकी बचे आठ विकेट भी गंवा दिये और टीम को फालोआन के लिए मजबूर होना पड़ा। कल खराब रोशनी के कारण गंवाये समय की भरपाई के लिए सुबह का सत्र आज आधा घंटा पहले शुरू हुआ। ओझा ने तीसरे ओवर में ही फार्म में चल रहे एडवर्डस (16) को पगबाधा आउट किया।

 

अश्विन ने इसके बाद टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज चंद्रपाल (04) को भी पगबाधा कर दिया जिसके बाद वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी को ध्वस्त होने में अधिक समय नहीं लगा। डेरेन ब्रावो (30) और मार्लन सैमुअल्स (25) ने पांचवें विकेट के लिए 46 रन जोड़कर कुछ देर संघर्ष किया। यादव ने इन दोनों बल्लेबाजों को लगातार ओवरों में बोल्ड करके मेहमान टीम को करारा झटका दिया।

 

कप्तान डेरेन सैमी (18) ने ओझा पर सीधा छक्का जड़कर अपने तेवर दिखाये लेकिन वह अगली ही गेंद पर विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी को कैच दे बैठे। केमार रोच (02) रन आउट हुए जबकि कार्लटन बा (13) को ओझा ने पगबाधा आउट किया। ओझा ने इसके बाद फिडेल एडवर्डस (16) को पगबाधा करके वेस्ट इंडीज की पारी का अंत किया। भारत की ओर से आर. अश्विन ने भी 49 रन देकर दो विकेट चटकाए।

 

 

First Published: Thursday, November 17, 2011, 09:31

comments powered by Disqus