Last Updated: Monday, September 9, 2013, 17:55

विशाखापत्तनम: भारत ए टीम शुरुआती मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद कल यहां डा वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ तीन मैचों की अनधिकृत वनडे श्रृंखला अपने नाम करने की कोशिश करेगी।
भारतीय राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे रोबिन उथप्पा के शतक और कप्तान उन्मुक्त चंद (94) के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से भारत ए ने पहले मैच में छह विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। दो मैचों की अनधिकृत टेस्ट श्रृंखला ड्रा पर समाप्त हुई थी।
उथप्पा राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की निगाहों में आने के लिये एक और शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे क्योंकि राष्ट्रीय टीम को वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला खेलनी है।
उन्मुक्त शतक से चूकने से हालांकि थोड़े निराश होंगे क्योंकि टेस्ट श्रृंखला में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था। लेकिन रविवार की इस शानदार पारी ने उनकी फार्म में वापसी का संकेत दिया। यह बीस वर्षीय खिलाड़ी सहज लग रहा था और उसने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की गेंदों को पार्क के चारों ओर पहुंचाकर चौके जमाये। उन्होंने उथप्पा के साथ पहले विकेट के लिये 178 रन जोड़े। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 9, 2013, 17:54