Last Updated: Sunday, December 23, 2012, 14:55

मुंबई : आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर इंग्लैंड को जीत दिलाने वाले ट्वेंटी-20 टीम के कप्तान इयोन मोर्गन का मानना है कि इससे भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम का मनोबल बढ़ेगा।
मोर्गन ने आखिरी गेंद पर छक्का जमाया जिससे इंग्लैंड ने दूसरा टी-20 मैच छह विकेट से जीतकर श्रृंखला 1-1 से बराबर कराई। उन्होंने बाद में संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘युवा खिलाड़ी जो एकदिवसीय श्रृंखला में भाग लेंगे उनका इस जीत से मनोबल बढ़ेगा। हमारा यहां का एकदिवसीय रिकार्ड अच्छा नहीं है और निश्चित तौर पर मुझे इस जीत से आत्मविश्वास मिलेगा।’
मोर्गन ने कहा,‘इसलिए हम चाहेंगे कि कुकी (एलिस्टेयर कुक) की अगुवाई में पिछले दो साल में हमारा जो अच्छा रिकार्ड रहा है वह बरकरार रहे। उम्मीद है कि हम श्रृंखला जीतने में सफल रहेंगे।’
इंग्लैंड की टीम अभी क्रिसमस की छुट्टी के लिए स्वदेश चली जाएगी। वह फिर से भारत दौरे पर आएगी। पांच मैचों की श्रृंखला 11 जनवरी से राजकोट में शुरू होगी।
मोर्गन ने मैच के बारे में कहा, ‘यह काफी रोमांचक मैच था। पिच टी-20 मैच के लिए बहुत अच्छी थी। पूरे 40 ओवर के दौरान दोनों टीमों के पास मौका था।’
उन्होंने कहा,‘आंकड़े बताते हैं कि इस स्टेडियम में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम का पलड़ा भारी होता है और हमने ऐसा ही किया। यह अच्छा प्रदर्शन है क्योंकि हम लगभग चूक गए थे। हमारा क्षेत्ररक्षण शानदार था।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 23, 2012, 14:55