Last Updated: Tuesday, January 8, 2013, 14:04

नई दिल्ली: बीते साल कई सफलतायें अर्जित करने के बाद साइना नेहवाल नये साल की शुरूआत कल से सोल में शुरू हो रही कोरिया सुपर सीरिज में जीत के जरिये करना चाहेगी ।
साइना ने पिछले साल लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता जो बैडमिंटन में भारत का पहला ओलंपिक पदक है । अब उसकी नजरें आल इंग्लैंड और विश्व चैम्पियनशिप खिताब पर है ।
दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी साइना को कोरिया ओपन में अच्छा ड्रा मिला है । उसे पहले दौर में थाईलैंड की सेपसिरी ताएरात्तनाचाइ से खेलना है ।
क्वार्टर फाइनल में उसकी टक्कर छठी वरीयता प्राप्त रेत्चानोक इंतानोन से हो सकती है । उसे हराने पर उसका सामना सेमीफाइनल में ओलंपिक चैम्पियन और दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की लि शूरूइ से होगा ।
अन्य खिलाड़ियों में दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी पी कश्यप की टक्कर इंग्लैंड के राजीव ओसेफ से होगी । राजीव ने 2010 राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में कश्यप को हराया था । कश्यप ने हालांकि 2011 चाइना मास्टर्स में बदला चुकता कर दिया ।
सैयद मोदी टूर्नामेंट जीत चुके कश्यप अच्छे फार्म में हैं । भारत की उदीयमान खिलाड़ी पी वी सिंधू का सामना पहले दौर में लिंडावेनी फानेत्री से होगा । दूसरे दौर में वह लि शूरूइ से भिड़ सकती है । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 8, 2013, 14:04