Last Updated: Thursday, July 11, 2013, 16:37
नई दिल्ली : जेके टायर ने भारत के अंडर 20 रेसिंग ड्राइवरों के लिए अपनी एशिया सीरीज की जगह फार्मूला बीएमडब्ल्यू सीरीज शुरू की है। पिछले साल जेके रेसिंग एशिया विभिन्न एशियाई और यूरोपीय स्थलों पर हुई थी लेकिन इस बार पांच राउंड की सीरीज तीन स्थान पर होगी। सत्र कोयंबटूर में 19 से 21 जुलाई से शुरू होगा। फिर यह चेन्नई में नौ से 11 अगस्त तक करायी जाएगी। चौथा और पांचवां दौर ग्रेटर नोएडा के बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट में होगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 11, 2013, 16:37