जोकोविक-मरे के बीच खिताबी भिड़ंत

जोकोविक-मरे के बीच खिताबी भिड़ंत

जोकोविक-मरे के बीच खिताबी भिड़ंतन्यूयार्क : वर्ष के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन की पुरुष एकल स्पर्धा का फाइनल मुकाबला विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविक और ब्रिटेन के एंडी मरे के बीच सोमवार को खेला जाएगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक दोनों खिलाड़ी अब तक 14 बार आमने-सामने हो चुके हैं जिनमें जोकोविक का रिकॉड 8-6 रहा है।

मौजूदा ओलम्पिक चैम्पियन मरे में करियर का पहला ग्रैंड स्लैम जीतने की क्षमता है। ब्रिटेन की ओर से फ्रेड पेरी ने अंतिम बार 1936 में इस खिताब को अपने नाम किया था।

इस प्रकार मरे के पास 76 वर्ष के इस खिताबी सूखे को समाप्त करने का सुनहरा मौका है।

जोकोविक और मरे हाल में लंदन ओलम्पिक के सेमीफाइनल में आमने-सामने थे।

मरे ने इस मुकाबले में जोकोविक को 7-5, 7-5 से पराजित किया था। मौजूदा वर्ष में मियामी टूर्नामेंट के फाइनल में दोनों खिलाड़ी आमने-सामने थे जहां जोकोविक ने 6-1, 7-6 (7/4) से बाजी मारी थी।

इस वर्ष दुबई ओपन के सेमीफाइनल में मरे ने जोकोविक को 6-2, 7-5 से शिकस्त दी थी।

वर्ष की शुरुआत में आस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में जोकोविक ने मरे को 6-3, 3-6, 6-7 (4/7), 6-1, 7-5 से पराजित किया था।

वर्ष 2011 में सिनसिनाटी ओपन का फाइनल मुकाबला मरे के नाम रहा था, क्योंकि जोकोविक रिटायर्ड हर्ट होकर मुकाबले को बीच में ही छोड़ गए थे।

पिछले वर्ष रोम मास्टर्स के सेमीफाइनल में जोकोविक ने मरे को 6-1, 3-6, 7-6 (7/2) से शिकस्त दी। वर्ष 2011 के आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जोकोविक ने मरे को 6-4, 6-2, 6-3 से शिकस्त दी। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 10, 2012, 18:16

comments powered by Disqus