Last Updated: Thursday, July 5, 2012, 15:43

लंदन : रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच के मतभेद किसी से छिपे नहीं है लेकिन विम्बलडन सेमीफाइनल में दोनों के बीच कल होने वाले 27वें मुकाबले से पहले फेडरर ने कहा कि वह बीती बातों को भुला चुके हैं।
छह बार के विम्बलडन चैम्पियन फेडरर का सामना ग्रासकोर्ट पर शुक्रवार को पहली बार मौजूदा चैम्पियन जोकोविच से होगा। पिछले छह साल में दोनों के बीच प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर है। फेडरर ने स्वीकार किया कि 2006 में जब डेविस कप में स्विटजरलैंड और सर्बिया का सामना हुआ था तब जोकोविच के बारे में उनकी राय बहुत अच्छी नहीं थी।
जोकोविच ने स्टानिस्लास वावरिंका को पांच सेटों में हराया था लेकिन ट्रेनर को बार-बार बुलाने की उसकी आदत से फेडरर खफा हो गए थे। उन्होंने जोकोविच पर नियम तोड़ने का आरोप लगाया था। फेडरर ने एक बार उसके माता-पिता को भी अति उत्साही कहा था। लेकिन डेविस कप के उस मुकाबले के छह साल बाद फेडरर ने कहा कि अब उनके आपसी संबंध अच्छे हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 5, 2012, 15:43