Last Updated: Wednesday, May 15, 2013, 13:03

रोम : पिछले दो बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच ने रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में हैट्रिक पूरी करने के अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की जबकि रोजर फेडरर और सेरेना विलियम्स भी आसान जीत के साथ अगले दौर में पहुंचे। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बियाई जोकोविच ने स्पेन के अल्बर्ट मोंटियास को 6-2, 6-3 से हराया।
दूसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने इटली के पोटिटो स्टारेस को 6-1, 6-2 से पराजित किया। महिला वर्ग में शीर्ष वरीय अमेरिकी सेरेना ने ब्रिटेन की लौरा रोबसन को 6-2, 6-2 से हराया। इन तीनों को पहले दौर में बाई मिली थी। पुरुष वर्ग में सातवीं वरीय अर्जेंटीनी जुआन डेल पोत्रो ने रूस के आंद्रेई कुजनेत्सोव को 6-3, 6-2 से और फ्रांस के नौवीं वरीय रिचर्ड गास्केट ने बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-4, 6-4 से हराया। दिमित्रोव ने मैड्रिड ओपन में जोकोविच को हराकर सनसनी फैला दी थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 15, 2013, 13:03