Last Updated: Sunday, August 11, 2013, 14:10

मांट्रियल : रफेल नडाल ने तीन सेट तक चले रोमांचक मुकाबले में नोवाक जोकोविच को हराकर मांट्रियल मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना कनाडा के मिलोस राओनिक से होगा।
वर्ष 2005 और 2008 के चैम्पियन चौथे वरीय नडाल ने शीर्ष वरीय और दो बार के गत चैम्पियन जोकोविच को दो घंटे और 20 मिनट में 6-4, 3-6, 7-6 से हराकर सत्र के अपने 10वें फाइनल में जगह बनाई।
इस बीच राओनिक 1958 के बाद इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाले कनाडा के पहले खिलाड़ी बने। वर्ष 1958 में कनाडा के राबर्ट बेडार्ड ने यह टूर्नामेंट जीता था।
राओनिक ने सेमीफाइनल में हमवतन वासेक पोसपिसिल को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। इस जीत के साथ राओनिक का एटीपी विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह बनाने वाला पहला कनाडाई खिलाड़ी बनना भी तय हो गया है।
नडाल के खिलाफ हालांकि राओनिक की राह आसान नहीं होगी। स्पेन के खिलाड़ी ने राओनिक के खिलाफ अब तक हुए तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इनमें से दो हार्डकोर्ट पर खेल गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 11, 2013, 14:10