Last Updated: Thursday, September 26, 2013, 20:30
मलेशिया : भारत ने सुल्तान जोहोर कप अंडर-21 हाकी टूर्नामेंट में गुरुवार को यहां कोरिया को 6-1 से करारी शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित की। भारतीय टीम ने तमन दया हाकी स्टेडियम में दोनों हाफ में तीन-तीन गोल किए और छह देशों के टूर्नामेंट में अपना अजेय अभियान बरकरार रखा।
भारत की यह टूर्नामेंट में चौथी जीत है। उसने इससे पहले इंग्लैंड को 2-1 से, अर्जेंटीना को 3-2 से और पाकिस्तान को 4-0 से हराया था। भारत की तरफ से पहले हाफ में अमित रोहिदास (सातवें मिनट), सतबीर सिंह (नौवें मिनट) और तलविंदर सिंह (31वें मिनट) ने गोल किए।
दूसरे हाफ में अमोन मिरास टिर्की (57वें मिनट), रमनदीप सिंह (62वें मिनट) और उप कप्तान अफान यूसुफ (65वें मिनट) ने गोल करके मैच एकतरफा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कोरिया की तरफ से एकमात्र गोल यू सियुंग जु ने 34वें मिनट में किया। भारत के अब चार मैच में 12 अंक हैं और वह अंकतालिका में शीर्ष पर चला रहा है। वह राउंड रोबिन आधार पर खेले जा रहे लीग चरण में अपना आखिरी मैच दूसरे स्थान पर काबिज मलेशिया से खेलेगा।
कोरिया के खिलाफ भारत ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। ड्रैग फ्लिकर रोहिदास ने सातवें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर भारत को बढ़त दिला दी थी। उनके शानदार शाट का कोरियाई गोलकीपर ली सी यंग के पास कोई जवाब नहीं था। भारत ने दूसरे हाफ के शुरू में ढिलायी बरती जिससे कोरिया ने कुछ पेनल्टी कार्नर हासिल किए लेकिन वह उन्हें गोल में नहीं बदल पाया। भारतीय टीम ने हालांकि फिर से मैच पर अपना नियंत्रण बना दिया। मिरास टिर्की ने भारत के लिये चौथा गोल किया और इसके पांच मिनट बाद रमनदीप ने टूर्नामेंट में अपना पांचवां गोल दागा। यूसुफ ने हूटर बजने से पांच मिनट पहले टीम की तरफ से आखिरी गोल दागा। भारत के मुख्य कोच ग्रेग क्लार्क ने टीम की जमकर तारीफ की।
उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छा प्रदर्शन है और इससे निश्चित तौर पर मेरा सरदर्द बढ़ गया है क्योंकि हमारे पास भारत में भी कई अच्छे खिलाड़ी हैं जो जूनियर विश्व कप की टीम में जगह बनाने के हकदार हैं। यह अच्छा सरदर्द है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 26, 2013, 20:30