`ज्यादा कामयाब होगी भारत-पाक हाकी श्रृंखला`

`ज्यादा कामयाब होगी भारत-पाक हाकी श्रृंखला`

नई दिल्ली : पाकिस्तानी हाकी खिलाड़ियों और पीएचएफ का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल मार्च अप्रैल में होने वाली द्विपक्षीय हाकी श्रृंखला हाल ही में संपन्न क्रिकेट श्रृंखला से अधिक कामयाब होगी ।

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने छह साल बाद भारत का दौरा करके वनडे श्रृंखला 2-1 से जीती जबकि टी-20 श्रृंखला 1-1 से बराबर रही । दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय हाकी संबंधों की बहाली इस साल मार्च अप्रैल में होगी जब दोनों टीमें पांच पांच टेस्ट एक दूसरे की मेजबानी में खेलेंगी ।

भारत और पाकिस्तान के बीच अखिरी द्विपक्षीय हाकी श्रृंखला 2006 में खेली गई थी जब दोनों देशों में तीन तीन टेस्ट हुए थे । पाकिस्तान ने तीन जीते और भारत की झोली में एक जीत गई थी जबकि दो टेस्ट ड्रा रहे ।

पाकिस्तान हाकी महासंघ के महासचिव आसिफ बाजवा ने लाहौर से कहा कि क्रिकेट श्रृंखला की कामयाबी के बाद हमें यकीन है कि भारत पाक हाकी श्रृंखला भी बेहद कामयाब होगी । हाकी 70 मिनट का खेल है और दर्शक एशियाई दिग्गजों के मुकाबले का बेसब्री से इंतजार करते हैं । उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हाकी राष्ट्रीय खेल है और मुझे यकीन है कि भारतीय टीम का यहां दौरा यादगार रहेगा ।

वहीं अनुभवी फारवर्ड मोहम्मद रिजवान सीनियर ने कहा कि मुझे इसमें कोई शक नहीं कि हाकी श्रृंखला अधिक कामयाब होगी । लोग हमसे अभी से पूछने लगे हैं कि टिकट कब मिलेगी या मैच कहां होने हैं । यही नहीं लोग श्रृंखला देखने के लिये भारत का वीजा लेने को भी बेकरार हैं । (एजेंसी)

First Published: Monday, January 7, 2013, 13:31

comments powered by Disqus