Last Updated: Sunday, March 24, 2013, 18:40

नई दिल्ली : आस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को चौथे और अंतिम टेस्ट में मिली छह विकेट की जीत के बाद मैन आफ द मैच रहे भारतीय आल राउंडर रविंदर जडेजा ने कहा कि वह अधिक से अधिक विकेट चटकाना चाहते थे।
जडेजा ने मैच में सात विकेट चटकाने के अलावा भारत की पहली पारी में महत्वपूर्ण 43 रन जोड़े। उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘मैंने इस मैच में अच्छा किया। यह विकेट स्पिनरों ने लिये मददगार था इसलिये मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा था। मैं ज्यादा से ज्यादा विकेट हासिल करना चाहता था।’
इस आल राउंडर ने कहा, ‘दुर्भाग्यवश मैं बल्ले से ज्यादा रन नहीं बटोर सका लेकिन मैंने श्रृंखला में अच्छी गेंदबाजी की। मैं राजकोट में इस तरह के विकेट पर खेलने का आदी हो गया हूं। मैं सही लाइन में गेंदबाजी कर रहा था और बाकी विकेट का कमाल था।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 24, 2013, 18:40