Last Updated: Friday, November 4, 2011, 09:23
मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने खुलासा किया है कि भारत में 2006 में चैम्पियंस ट्राफी के दौरान महान गायिका आशा भोंसले के साथ गाने की शूटिंग करने के बारे में उसने अपनी टीम के साथियों से झूठ बोला था।
ली ने कहा कि जब वह इस शूटिंग के लिए गए तो उसने अपनी टीम के साथियों को नहीं बताया कि वह गाने की शूटिंग के लिए जा रहे हैं। यह गाना हिंदी में था और काफी मशहूर हो गया था जिसमें ली को गिटार बजाते दिखाया गया था।
ली ने अपनी आत्मकथा ‘माई लाइफ’ में लिखा है - मुझे काफी मजा आया। मैंने इस बारे में अपनी टीम के साथियों को भी नहीं बताया। ली ने लिखा कि महीनों बाद यह बात उस समय खुल गई जब आशा भोंसले सिडनी में ओपेरा हाउस में गाने के लिये आईं और मैं उनसे मिला। उन्होंने मुझे अपने हस्ताक्षर से युक्त एक संदेश और अपने गाने की एक एलबम दी। जो हमेशा ही मेरे लिए यादगार चीज रहेगी। ली ने आशा भोंसले को एक महान गायिका बताया।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 4, 2011, 15:09