टफी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा

टफी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा

टफी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा वेलिंगटन : चोटों से घिरे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज डेरिल टफी ने आस्ट्रेलिया में नौकरी करने के लिए अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट दोनों से संन्यास लेने का फैसला किया है।

चौंतीस वर्षीय टफी ने मोआ बीयर के साथ काम की प्रतिबद्धता और आस्ट्रेलिया में नौकरी हासिल करने पर ध्यान देने के लिए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया।

टफी ने अपने कैरियर में 77 टेस्ट विकेट और 110 वनडे विकेट चटकाए हैं तथा न्यूजीलैंड आकलैंड का प्रतिनिधित्व किया है।

उन्होंने कहा, हाल में मुझे अलग-अलग तरह की चोट लगी हैं जिससे वापसी करना मुश्किल है। मुझे सबसे बड़ा दुख इस बात का है कि मैं जितना समय मैदान पर बिताना चाहता था, उतना नहीं बिता सका हूं लेकिन यह खेल का हिस्सा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 14, 2012, 14:32

comments powered by Disqus