Last Updated: Saturday, October 13, 2012, 20:49
सेंचुरियन : चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत शनिवार को सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए मुख्य दौर के ग्रुप-`ए` के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टाइटंस ने आस्ट्रेलिया की पर्थ स्कॉर्चर्स टीम को 39 रनों से हरा दिया। टाइटंस की ओर से रखे गए 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉर्चर्स टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 124 रन ही बना सकी।
स्कॉर्चर्स की ओर से पारी की शुरुआत हर्शेल गिब्स और शॉन मार्श ने की। मार्श सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें कॉर्नेलियस डिविलियर्स की गेंद पर कप्तान मार्टिन वान जार्सवेल्ड ने कैच किया।
कप्तान मार्कस नॉर्थ कुछ खास नहीं कर सके और 17 रन के कुल योग पर वह पवेलियन लौट गए। नॉर्थ को डिविलियर्स ने बोल्ड किया। वह खाता भी नहीं खोल सके।
स्कॉर्चर्स का तीसरा विकेट गिब्स के रूप में गिरा जो 19 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हुए। गिब्स को अल्फांसो थॉमस की गेंद पर विकेट कीपर हेनो कुहन ने विकेट के पीछे लपका।
साइमन कैटिच चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। कैटिच को ईडन लिंक्स ने अपनी ही गेंद पर कैच किया। कैटिच ने 23 रन बनाए।
ल्यूक रोंची नौ रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें डेविड वीस ने बोल्ड किया। नेथन रिमिंग्टन के रूप में स्कॉर्चर्स का छठा विकेट गिरा। रिमिंग्टन को तीन रन के निजी योग पर रुएल्फ वान डेर मर्वे ने जैक्स रुडॉल्फ के हाथों कैच कराया।
जोय मेनी खाता खोले बगर डिविलियर्स की गेंद पर मर्वे को कैच थमाकर चलते बने। मिशेल मार्श (52) और ब्रैड हॉग (8) नाबाद लौटे।
टाइटंस की ओर से डिविलियर्स ने तीन जबकि लिंक्स, थॉमस, वीस और मर्वे के खाते में एक-एक विकेट गया।
इससे पहले, टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 163 रन बनाए जिनमें सलामी बल्लेबाज रुडॉल्फ के सबसे अधिक 59 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से बनाए गए नाबाद 83 रन शामिल है।
स्कॉर्चर्स के कप्तान मार्कस नॉर्थ ने टॉस जीतकर टाइटंस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टाइटंस की ओर से रुडॉल्फ और हेनरी डेविड्स ने पारी की शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 12.2 ओवरों में पहले विकेट के लिए 109 रन जोड़े।
डेविड्स के रूप में टाइटंस का पहला विकेट गिरा। उन्हें स्पिनर माइकल बीयर ने 54 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। डेविड्स ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 38 गेंदों पर चार चौके और इतने ही छक्के लगाए।
जार्सवेल्ड 18 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाकर आउट हुए। जार्सवेल्ड को मध्यम गति के तेज गेंदबाज मेनी ने नॉर्थ के हाथों कैच कराया। जार्सवेल्ड ने रुडॉल्फ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े।
फरहान बेहरदीन और वीस खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे। बेहरादीन को नेथन रिमिंग्टन ने विकेट कीपर रोंची के हाथों कैच कराया जबकि डेविड को उन्होंने बोल्ड किया। मर्वे एक रन पर नाबाद लौटे। स्कॉचर्स की ओर से रिमिंग्टन ने दो जबकि बीयर और मेनी ने एक-एक विकेट झटका। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 13, 2012, 20:45