टी-20 के लिए कैलिस और स्टेन को आराम - Zee News हिंदी

टी-20 के लिए कैलिस और स्टेन को आराम



जोहानसबर्ग. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले सप्ताह शुरू हो रही एकदिवसीय और टी-20 श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला पहली बार राष्ट्रीय टीम की कमान संभालेंगे.

उधर आलराउंडर जैक्स कैलिस और तेज गेंदबाज डेल स्टेन को टी-20 श्रृंखला के लिए आराम दिया गया है. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने कल दोनों प्रारूपों के लिए टीम की घोषणा की.

 

चयन संयोजक एंड्रयू हडसन ने कहा, ‘‘आईसीसी विश्व टी-20 कप के लिए अब एक साल से भी कम समय बचा है, हम टीम में अनुभव दिलाना चाहते हैं. लेकिन इसी के साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका देनाहैं और रिचर्ड लेवी तथा डेविड मिलर के मामले में ऐसा ही किया गया है.’’

दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम में हाशिम अमला-कप्तान, जोहान बोथा, मार्क बाउचर, जेपी डुमिनी, फाफ डि प्लेसिस, इमरान ताहिर, जैक्स कैलिस, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, वायने पर्नेल, रोबिन पीटरसन, ग्रीम स्मिथ, डेल स्टेन और लोनवाबो सोतसोबे को शामिल किया गया है.

First Published: Tuesday, October 4, 2011, 11:31

comments powered by Disqus