Last Updated: Monday, September 17, 2012, 14:05

कोलम्बो :भारतीय क्रिकेट टीम ने आर.प्रेमदासा स्टेडियम में सोमवार को जारी ट्वेंटी-20 विश्व कप के दूसरे और अपने अंतिम अभ्यास मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
भारत ने अपने पहले अभ्यास मुकाबले में मेजबान श्रीलंका को 26 रनों से हराया था। मंगलवार से शुरू हो रहे विश्व कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी।
मेजबान श्रीलंका से पहला अभ्यास मुकाबला जीतने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं और कप्तान महेंद्र सिह धौनी की अगुआई वाली टीम इस मुकाबले में भी जीत दर्ज कर विश्व कप में प्रवेश करना चाहेगी।
इस मुकाबले को भारत की मजबूत बल्लेबाजी बनाम पाकिस्तान की धारदार गेंदबाजी के रूप में देखा जा रहा है। भारतीय टीम में एक ओर जहां वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धौनी जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं वहीं पाकिस्तानी टीम में ऑफ स्पिनर सईद अजमल और तेज गेंदबाज उमर गुल जैसे विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं।
बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गम्भीर की चोट टीम के लिए चिंता का विषय है। श्रीलंका के खिलाफ पहले अभ्यास मुकाबले में बल्लेबाजी करते समय गम्भीर की कलाई में चोट लग गई थी, जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 16, 2012, 21:06