टी-20: पाक और आस्ट्रेलिया के बीच आज होगा घमासान

टी-20: पाक और आस्ट्रेलिया के बीच आज होगा घमासान

टी-20: पाक और आस्ट्रेलिया के बीच आज होगा घमासान
कोलंबो : खिताब की प्रबल दावेदार टीमों में से एक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ट्वेंटी-20 विश्व कप के तहत आर.प्रेमदासा स्टेडियम में सुपर-8 के ग्रुप-`दो` के एक मुकाबले में मंगलवार को आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। आस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल के करीब है जबकि पाकिस्तान को अंतिम-4 में पहुंचने के लिए इस मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा।

सुपर-8 में पाकिस्तानी टीम ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं जिनमें से उसे एक में जीत जबकि एक में हार मिली है। पाकिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से पराजित किया था जबकि दूसरे मुकाबले में उसे भारत ने आठ विकेट से शिकस्त दी थी। आस्ट्रेलियाई टीम मौजूदा विश्व कप में अब तक कोई भी मुकाबला नहीं हारी है। उसने सुपर-8 के अपने पहले मुकाबले में भारत को नौ विकेट से हराया था जबकि दूसरे मुकाबले में उसने दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से शिकस्त दी थी। चार अंक लेकर आस्ट्रेलिया अपने ग्रुप में शीर्ष पर है।

ऐसे में पाकिस्तानी टीम को यदि सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे इस मुकाबले को जीतने के साथ-साथ भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार की दुआ करनी होगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 2, 2012, 10:11

comments powered by Disqus