टी-20 : पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराया - Zee News हिंदी

टी-20 : पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराया

दुबई:  अनुभवी मध्यम गति के गेंदबाज उमर गुल (18/3) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने तीन मैचों की ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को आठ रन से हरा दिया। इस प्रकार पाकिस्तान ने श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। गुल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार देर रात खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान द्वारा रखे गए 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 136 रन ही बना सकी।

 

इंग्लैंड की ओर से हरफनमौला रवि बोपारा 39, केविन पीटरसन 33, क्रेग कीसवेटर और इयोन मोर्गन 14-14 और जोस बटलर ने तीन रन का योगदान दिया। समित पटेल खाता खोले बगैर आउट हुए जबकि जॉनी बेयरस्टॉ (22) और ग्रीम स्वान (2) नाबाद लौटे। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद हफीज ने दो जबकि शाहिद अफरीदी ने एक विकेट झटका।

 

इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 144 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से हफीज 26, अवैस जिया 18, असद शफीक 19, अफरीदी सात और शोएब मलिक 39 रन बनाकर आउट हुए। उमर अकमल खाता खोले बगैर आउट हुए जबकि कप्तान मिस्बाह उल हक 26 रन पर नाबाद लौटे। इंग्लैंड की ओर से स्वान तीन, स्टीवन फिन और जेड डर्नबाक ने एक-एक विकेट झटका। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 24, 2012, 14:54

comments powered by Disqus