Last Updated: Monday, June 25, 2012, 09:14
हरारे : जिम्बाब्वे ने आज यहां अनिधिकृत ट्वेंटी20 त्रिकोणीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रबल दावेदार दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से शिकस्त दी।
पिछले पांच दिन यह दूसरा मौका है जब मेजबान देश ने दक्षिण अफ्रीका को पराजित किया हो। उसने सितंबर अक्तूबर में श्रीलंका में होने वाले आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 के लिये आयोजित इस अभ्यास टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया।
जिम्बाब्वे ने पूल मैचों में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका को 29 रन से शिकस्त दी थी जिसमें तीसरी टीम बांग्लादेश थी । कल वह दक्षिण अफ्रीका से छह विकेट से हार गया था लेकिन बेहतर रन रेट से फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहा।
दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में छह विकेट पर 146 रन बनाये जिसमें फाफ डु प्लेसिस (66) शीर्ष स्कोरर रहे ।
इसके जवाब में जिम्बाब्वे ने 17 गेंद रहते एक विकेट पर 150 रन बनाकर जीत दर्ज की जिसमें कप्तान ब्रेंडन टेलर (59) और हैमिल्टन मास्काद्जा (58) ने शानदार नाबाद साझेदारी निभायी। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 25, 2012, 09:14