Last Updated: Sunday, August 18, 2013, 09:14

बेंगलुरु : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि टी-20 फार्मेट समेत क्रिकेट में किए गए बदलावों ने इस खेल को और रोमांचक बना दिया है। तेंदुलकर ने यहां केएससीए के प्लेटिनम जयंती समारोह में कहा, ‘क्रिकेट एकमात्र खेल है जिसकी तीन विधाएं हैं और यह न केवल खिलाड़ियों बल्कि दर्शकों के लिए भी अधिक रोमांचक होता जा रहा है। अब इसमें कलात्मकता है और (टेस्ट मैच) में अधिक परिणाम आ रहे हैं। बल्लेबाज जोखिम उठाना चाह रहे हैं।’
इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा, ‘टी-20 फार्मेंट क्रिकेट में नयापन लेकर आया है। टेस्ट क्रिकेट में आपको खुद को मैदान पर जमाना होता है और किन्हीं दो खिलाड़ियों की तकनीक एक जैसी नहीं होती। खिलाड़ियों को अपनी आधारभूत तकनीकों पर टिके रहना होता है।’ टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि कई टी-20 मैच खेले जाने के कारण अब क्रिकेटरों को नए फार्मेट के हिसाब से खुद को ढालने की जरूरत है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 18, 2013, 09:12