Last Updated: Saturday, December 15, 2012, 15:56
नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच एक दिन के लिए स्थगित हो गया। यह मैच पहले 27 दिसंबर को अहमदाबाद में होना था लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के आग्रह पर इसे एक दिन स्थगित कर दिया गया।
पीसीबी ने बीसीसीआई को अपने आग्रह में अहमदाबाद मैच को एक दिन स्थगित करने के लिए कहा था क्योंकि इस तारीख को पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की पांचवीं बरसी है जिन्हें 2007 में मार दिया गया था। बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार यह मैच 28 दिसंबर को खेला जाएगा।
पाकिस्तानी टीम इस महीने के अंत में सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए भारत आएगी, जिसमें वह दो ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय और तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।
दौरा 25 दिसंबर को बेंगलूर में टी-20 मैच से शुरू होगा। तीन वनडे चेन्नई (30 दिसंबर), कोलकाता (तीन जनवरी) और दिल्ली (छह जनवरी) में खेले जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 15, 2012, 15:56