Last Updated: Thursday, April 4, 2013, 15:36
वड़ोदरा : भारत की महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को रिलायंस स्टेडियम में खेले गए दूसरे ट्वेंटी-20 मुकाबले में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
बांग्लादेश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 88 रन बनाए। जबाव में खेलते हुए भारतीय महिलाओं ने तीन विकेट खोकर 18 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
अनाघा देशपांडेय ने 28 और मोना मेशराम ने 29 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी करते हुए जीत का आधार रखा। मोना ने 33 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया जबकि देशपांडेय ने 39 गेंदों पर तीन चौके जड़े। कप्तान हरमनप्रीत कौर 11 और पूनम राउत 18 रनों पर नाबाद लौटीं। राउत ने 17 गेंदों की पारी में दो चौके लगाए। बांग्लादेश की ओर से पाना घोष ने दो विकेट लिए।
इससे पहले, बांग्लादेश ने चार विकेट पर 88 रन बनाए। शहनाज प्रवीन ने 15, फरजाना हक ने 23 और सुखतारा रहमान ने सबसे अधिक 27 रनों का योगदान दिया। कप्तान सलमा खातून ने भी 16 रन जोड़े। भारत की ओर से एकता बिष्ट और नागराजन निरांजना ने एक-एक सफलता हासिल की। दो खिलाड़ी रन आउट हुईं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 4, 2013, 15:36