टी-20 में सिर्फ मनोरंजन: रैना

टी-20 में सिर्फ मनोरंजन: रैना

टी-20 में सिर्फ मनोरंजन: रैना नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य सुरेश रैना ने ट्वेंटी-20 को महज मनोरंजन करार देते हुए बीसीसीआई से टेस्ट क्रिकेट को अधिक दिलचस्प बनाने के लिये पहल करने की अपील की।

रैना ने एक समाचार चैनल की ओर से आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में कहा कि ट्वेंटी-20 क्रिकेट मनोरंजन है। लोग इसे मनोरजंन के तौर पर देखते हैं। हर क्रिकेटर की ख्वाहिश टेस्ट खेलने की होती है। मेरी भी ख्वाहिश टेस्ट खेलने की है।

उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में अब नतीजे आने लगे हैं। अहमदाबाद और मुंबई में खेले गए पिछले दो टेस्ट मैच में नतीजे आए हैं। लेकिन इसे और अधिक दिचलस्प बनाना होगा। यह बीसीसीआई को करना है।

यह पूछे जाने पर कि क्या आईपीएल क्रिकेटरों को बिगाड़ता है, तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है। मुझे आईपीएल से फायदा हुआ है। मैंने इस टूर्नामेंट से पैसे कमाएं हैं। इसी पैसे की बदौलत आज मैं अपनी और परिवार की जरूरतों को पूरा कर सकता हूं।

मैदान पर होने वाली छींटाकशी (स्लेजिंग) के बारे में पूछे जाने पर रैना ने कहा कि इससे मुझे गुस्सा जरूर आता है, लेकिन खुद पर काबू करता हूं। मैंने सचिन, गांगुली, द्रविड़ और लक्ष्मण जैसे अपने वरिष्ठ क्रिकेटरों से सीखा है कि छींटाकशी होने पर किस तरह से खुद पर नियंत्रण करते हैं।


मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के संन्यास को लेकर मीडिया में चल रही बहस पर रैना ने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा। उन्होंने हालांकि तेंदुलकर की इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में चल रहे तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच की पहली पारी का उल्लेख करते हुए कहा कि इस स्टार बल्लेबाज के टीम में होने से खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा, ‘‘सचिन एक बड़े क्रिकेटर होने के साथ ही बेहतरीन इंसान हैं। उनके टीम में होने से हमें प्रेरणा मिलती है। वह सभी युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। रैना ने कहा कि सचिन को लेकर चर्चा हो रही है, लेकिन पिछली पारी में उन्होंने 76 रन बनाए हैं। आरपी सिंह और चेतेश्वर पुजारा की शादी से जोड़कर निजी जीवन के बारे में सवाल किए जाने पर रैना ने कहा, कि कई खिलाड़ियों की शादी हुई है। लोग घर बसा रहे हैं। यह अच्छी बात है, लेकिन अभी मेरी ऐसी कोई योजना नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 6, 2012, 18:48

comments powered by Disqus