Last Updated: Saturday, March 31, 2012, 13:17
दुबई : आईसीसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की जारी रैंकिंग में सुरेश रैना शीर्ष 10 में शामिल अकेले भारतीय क्रिकेटर हैं।
रैना 734 अंक के साथ बल्लेबाजों की रैंकिंग में सातवें स्थान पर हैं । इंग्लैंड के केविन पीटरसन 850 अंक लेकर शीर्ष पर हैं । न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल दूसरे और इंग्लैंड के ईयोन मोर्गन तीसरे स्थान पर हैं । भारत के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर तीन पायदान चढकर 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों में शीर्ष दस में कोई भारतीय नहीं हैं।
ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह 20वें स्थान पर हैं । गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के आफ स्पिनर ग्रीम स्वान शीर्ष पर हैं जबकि श्रीलंका के अजंता मेंडिस दूसरे और पाकिस्तान के सईद अजमल तीसरे स्थान पर हैं।
हरफनमौलाओं की रैंकिंग में आस्ट्रेलिया के शेन वाटसन पहले और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी दूसरे स्थान पर हैं । टीम रैंकिंग में भारत सातवें स्थान पर है । इंग्लैंड पहले स्थान पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका दूसरे और श्रीलंका तीसरे स्थान पर है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 31, 2012, 18:48